Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे बरियारपुर गांव की वर्षों से क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क पर शनिवार की सुबह सबमर्सिबल गाड़ने जा रही पाइप लोडेड मशीन लदी ट्रैक्टर गांव के गड्ढे के समीप नीचे पड़े ह्यूमपाइप को तोड़ते हुए पलट गया. चालक व अन्य कर्मी ने कूदकर जान बचायी. बता दें कि प्रखंड के तीन स्वतंत्रता सेनानी का जन्म व निवास गांव बरियारपुर है. इसी गांव में स्व. महावीर सिंह, स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह व स्व. हरिहर कामत का निवास स्थान था. परन्तु यह गांव एक अदद अच्छी सड़क के लिये तरस रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है