Samastipur News:विभूतिपुर : जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन के सभागार में स्थानांतरित शिक्षकों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ. अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका कुमारी किरण सिन्हा ने की. बीइओ मनोज कुमार मिश्र, रामदेव राय एवं अरविन्द कुमार दास ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. स्थानांतरित शिक्षक सुमित कुमार, चांदना कुमारी, गणेश कपूर, वंदना कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, राजेश कुमार, संजय पोद्दार एवं मो. मोक्तदीर आलम को पुष्पमाला, पाग एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र, शिक्षक नेता रामदेव राय व संस्कृत साहित्य परिषद के अध्यक्ष बाबू प्रसाद शर्मा ने कहा कि स्थानांतरित शिक्षकों की कुशल अध्यापन शैली, अनुशासित कार्यसंस्कृति एवं छात्र-छात्राओं के सतत मार्गदर्शन के कारण विद्यालय ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है. उनके शैक्षणिक योगदान को विद्यालय परिवार सदैव स्मरण रखेगा. इस अवसर पर शिक्षक अजीत कुमार, दिनेशचंद्र, अनमोल कुमार मिश्र, प्रभात कुमार, प्रणव पोद्दार, राहुल कुमार आर्य, मो. अबुजर, मुकेश कुमार ,प्रतीक कुमार, लक्ष्मीनारायण सिंह, वशिष्ठ कुमार, मनोज कुमार, नमिता भारती, गुलहसन खातून, सुगंधा शर्मा, रश्मि प्रभा, रश्मि कुमारी, समीदा बेगम, अर्जुन प्रसाद सिंह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है