ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के कस्बे आहर पंचायत भवन के समीप स्थित एक किराना दुकान एवं मोबाइल दुकान में शटर को ताला तोड़कर समान चोरी करते एक चोर को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. चोर के तीन और साथी भागने में सफल रहे. उक्त दुकान के पास से गुजर रहे गश्ती दल को शंका होने पर ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन को सूचना देकर बुलाया. थानाध्यक्ष सूचना पाकर फौरन घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस की आहट पाकर चोर भागने लगे. थानाध्यक्ष ने चोरों को खदेड़कर एक को पकड़ लिया. बाकी तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उक्त दुकान लक्ष्मी महतो नामक व्यक्ति का बताया जाता है. गिरफ्तार चोर कस्बे आहर निवासी मो़ निजाम को पूछताछ के बाछ जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने रंगेहाथ चोर को दबोचा
ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के कस्बे आहर पंचायत भवन के समीप स्थित एक किराना दुकान एवं मोबाइल दुकान में शटर को ताला तोड़कर समान चोरी करते एक चोर को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. चोर के तीन और साथी भागने में सफल रहे. उक्त दुकान के पास से गुजर रहे गश्ती दल को शंका […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है