समस्तीपुर. जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विद्या शंकर यादव (35) पर रविवार को तड़के हुई फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मुफस्सिल थाने में घायल जदयू नेता के भाई शिवशंकर यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि घटना की रात अपने भाई के चिल्लाने पर घर से बाहर निकले. इसमें देखा कि उनके शरीर से रक्तस्राव हो रहा है. वे जमीन पर गिरे थे. उन्होंने घायल भाई से घटना के बाबत पूछा भी परंतु उन्होंने के वल खुद को गोली मारे जाने की जानकारी देते हुए बेहोश हो गये. इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में लाकर भरती कराया. जहां उनकी चिकित्सा जारी है. उनका कहना है कि हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. मुफस्सिल थाना इस मामले में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
जदयू नेता पर फायरिंग मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी
समस्तीपुर. जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विद्या शंकर यादव (35) पर रविवार को तड़के हुई फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मुफस्सिल थाने में घायल जदयू नेता के भाई शिवशंकर यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि घटना की रात अपने भाई के चिल्लाने पर घर से बाहर निकले. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है