मुख्य सचिव ने दिया दिशा निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरमुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षकों की बहाली की समीक्षा के दौरान बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए रोस्टर का अनुमोदन जिलाधिकारी करेंगे़ उच्च विद्यालयों के लिए इसका अनुमोदन आरडीडी अभियान के अंतर्गत करेंगे़ वहीं छात्रवृत्ति व पोशाक मद की राशि 26 दिसंबर तक निकासी कर विद्यालयों के खाते में भेजने का निर्देश दिया गया़ 5 जनवरी तक चलने वाले अभियान में राशि वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया़ लोक संवेदना अभियान के तहत मुख्य सचिव ने दूसरे चक्र का प्रशिक्षण चलाने का निर्देश दिया़ प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए वरीय उप समाहर्ताओं को भेजने का निर्देश दिया गया़ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने मनरेगा की तरह वरीय उप समाहर्ताओं को प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करने का आदेश देने को कहा है़ स्वास्थ्य कर्मियों के भुगतान के लिए भुगतान दिवस आयोजन कर सुधार करने का सुझाव दिया गया है. उन्होंने बताया कि दवा की उपलब्धता के लिए सिविल सर्जन को अधिकृत किया गया है़ मार्च के अंत तक दवा की आपूर्ति की जायेगी़ जिले में कुष्ठ रोग से पीडि़तों की पहचान कर जन धन योजना में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया.
डीएम करेंगे रोस्टर का अनुमोदन
मुख्य सचिव ने दिया दिशा निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरमुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षकों की बहाली की समीक्षा के दौरान बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए रोस्टर का अनुमोदन जिलाधिकारी करेंगे़ उच्च विद्यालयों के लिए इसका अनुमोदन आरडीडी अभियान के अंतर्गत करेंगे़ वहीं छात्रवृत्ति व पोशाक मद की राशि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है