मौसम : आज और कल रहेगी कोल्ड डे की स्थिति

मोतिहारी/समस्तीपुर : ठंड में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है. दिन के तापमान में भारी गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. दिन का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस नीचे उतर सकता है. जिसके कारण 25-26 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. डाॅ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के नोडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 12:55 AM

मोतिहारी/समस्तीपुर : ठंड में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है. दिन के तापमान में भारी गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. दिन का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस नीचे उतर सकता है. जिसके कारण 25-26 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. डाॅ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार ने बताया कि अगले तीन दिनों में दिन का तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

इस अवधि में 5 से 8 किलो मीटर प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. इसके कारण ठंड के साथ कनकनी बरकरार रहेगी. सुबह और रात के समय में घना कुहासे छा सकते हैं. आगामी 29 दिसंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. वैसे मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.

बताते चलें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिसे नीचे उतर कर 20 डिसे रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे है. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने निम्न तापमान के कुप्रभाव से बचने के लिए खड़ी फसलों में जरुरत के अनुरुप सिंचाई करने का सुझाव दिया है.