रेलवे ट्रैक के आसपास नहीं बनेगा छठ घाट

समस्तीपुर : जिलाधिकारी ने पूर्व की घटनाओं को देखते हुये रेलवे ट्रैक के आसपास छठ घाट नहीं बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने रेलवे ट्रैक के आसपास छठ घाट बनाने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया है. रेलवे ट्रैक के सहारे चलने वाले रेलवे पुल से गुजरने वाले जगहों पर भी छठ नहीं बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 1:22 AM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी ने पूर्व की घटनाओं को देखते हुये रेलवे ट्रैक के आसपास छठ घाट नहीं बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने रेलवे ट्रैक के आसपास छठ घाट बनाने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया है. रेलवे ट्रैक के सहारे चलने वाले रेलवे पुल से गुजरने वाले जगहों पर भी छठ नहीं बनाने का निर्देश दिया है.

रेलवे ट्रैक के आसपास किसी तरह के आयोजन की अनुमति देने की स्थिति आयोजक से लिखित रूप से शर्त के साथ यह स्पष्ट कर दिया जाये कि वे रेलवे ट्रैक के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे, तेज रोशनी का उपयोग नहीं करेंगे़ यह सुनिश्चित कराने को कहा गया कि श्रद्धालुओं एवं दर्शकों द्वारा रेलवे लाइन पार करने के लिये केवल समपार फाटक, एफओबी या आरओबी का ही उपयोग करेंगे़ उन्होंने सभी स्टेशनों, रेलवे फाटकों तथा रेलवे ट्रैक पर विशेष निगरानी रखने को कहा है.