Samastipur News:शिक्षा भवन में ताला बंद कर अनशन पर बैठे शिक्षक
शिक्षा भवन परिसर शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आक्रोश शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन से गूंज उठा.
Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा भवन परिसर शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आक्रोश शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन से गूंज उठा. आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा भवन कार्यालय के गेट में ताला लगा जब अपनी आवाज बुलंद की तो कार्यालय में बैठे पदाधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि देर शाम डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम व शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के बीच चले करीब डेढ घंटे के वार्ता के बाद लिखित समझौता के आधार व आश्वासन पर शिक्षकों ने अनशन तोड़ने का निर्णय लिया. डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने जूस पिलाकर शिक्षकों का अनशन समाप्त करवाया. संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने बताया कि कालबद्ध प्रोन्नति के लिए एक सप्ताह में पत्र निर्गत किया जायेगा, विशिष्ट शिक्षक, प्रधान शिक्षक पूर्व से सेवा से बने विद्यालय अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक का मैन्युअल सेवा-पुस्तिका का संधारण किया जायेगा. उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ भी दिया जायेगा. स्नातक ग्रेड पे एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति एवं सेवानिवृत्त नियोजित शिक्षकों को ग्रेच्युटी के लाभ के लिए राज्य से मार्ग दर्शन लिया जायेगा, विभिन्न प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति एवं बकाये वेतन के भुगतान की कार्रवाई एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं बीएड योग्यताधारी शिक्षकों का विभागीय शेड्यूल के आधार पर प्रशिक्षण पूरा करवाया जायेगा. इनका आवेदन कार्यपूर्ण हो चुका है. सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का मामला निदेशालय में लंबित है. वाद के निष्पाद में लिये गये निर्णय के अनुसार समस्याओं का समाधान किया जायेगा. श्री राय ने बताया कि ने मुद्दों पर भी सकारात्मक आश्वासन मिला है. मौके पर बीईओ विभूतिपुर मनोज कुमार मिश्र, संजीव आर्य, कुमार गौरव, अनुज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
