Samastipur News:भारतीय अर्थव्यवस्था में दुग्ध उत्पादन का बड़ा योगदान

भारत कृषि प्रधान देश है,जहां पशुपालन एवं विशेष कर दुग्ध व्यवसाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 7:29 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : भारत कृषि प्रधान देश है,जहां पशुपालन एवं विशेष कर दुग्ध व्यवसाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है. आज भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है. यहां डेयरी क्षेत्र न केवल किसानों की आय बढ़ाने में सहायक है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है. यह बातें कल्याणपुर बस्ती में शुक्रवार को आयोजित किसान पाठशाला के दौरान बीटीएम रवि कुमार मल्लिक ने कही. अध्यक्षता किसान विनोदानंद झा ने की. एटीएम धनंजय सिंह ने कहा कि श्वेत क्रांति ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर न केवल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया भी जा सकता है. आज आधुनिक तकनीक संगठित डेयरी सहकारी समिति और सरकारी योजनाओं के चलते दूध उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है. इस दौरान किसानों को बेहतर दुग्ध उत्पादन के तौर तरीके बताये गये. इस मौके पर सुशीला देवी, राधा देवी, मालती देवी, गिरिजा देवी, शंभू चौधरी, अरविंद नाथ ठाकुर, चंदन झा, अनिल राय, गणेश ठाकुर,रामबली ठाकुर, नवीन ठाकुर, राम शंकर राय, चंदन झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है