उमावि सिंघिया खुर्द के बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली

उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया खुर्द में वीर बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एचएम देवेंद्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने निकाली.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 7:31 PM

फोटो संख्या : 23 जागरूकता अभियान में मौजूद एचएम व बच्चे प्रतिनिधि, समस्तीपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया खुर्द में वीर बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एचएम देवेंद्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने निकाली. एचएम ने बताया कि 26 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में अद्वितीय साहस, त्याग और अडिग आस्था की याद दिलाता है. देशभर में इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस धर्म और संस्कृति पर अडिग रहने और भय का निर्भीकता से मुकाबला करने की सीख देता है. इसलिए इसका इतिहास हम सभी को जानना चाहिए. इस दौरान पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेन्टिंग में प्रथम महारानी कुमारी, वाद विवाद प्रतियोगिता में वर्ग नवम के छात्र दिलखुश कुमार प्रथम, क्विज प्रतियोगिता में वर्ग नवम का छात्र गौरव कुमार प्रथम स्थान पर रहे. इसी तरह भाषण में वर्ग नवम की छात्रा आयुषी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया. चयन समिति में नोडल की भूमिका रणजीत पॉल माध्यमिक शिक्षक द्वारा निभाया गया. मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, अशोक कुमार, रणविजय कुमार, संतोष कुमार राम, सरोज कुमार राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है