Samastipur News:देशभक्ति व धर्म के प्रति सम्मान की भावना बच्चों में हुई जागृत
वीर बाल दिवस पर पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम में कक्षा 9वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : वीर बाल दिवस पर पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम में कक्षा 9वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण झा ने की. शिक्षकों ने सिख इतिहास के अमर वीर बालक बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए दिये गये सर्वोच्च बलिदान की प्रेरक गाथा विद्यार्थियों को सुनाई. उनकी वीरता, त्याग और अडिग आस्था की कहानी सुनकर बच्चों में देशभक्ति और धर्म के प्रति सम्मान की भावना जागृत हुई. विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही छात्रों द्वारा एक आकर्षक झांकी भी निकाली गई. जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया. झांकी में शामिल सभी बच्चों को कलम भेंट कर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गये किट बैग का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और यह शपथ ली कि वे वीर बालकों की तरह अपने धर्म, संस्कृति और मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार, तरुण कुमार झा, पद्माकर कुमार, महमूद आलम, स्मृति कुमारी, संजीव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. आयोजन ने विद्यालय परिसर में देशभक्ति, साहस और प्रेरणा का वातावरण निर्मित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
