Samastipur News:राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए समस्तीपुर कॉलेज के दो छात्रों का हुआ चयन
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2025 के लिए लनामिविवि के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग दरभंगा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा किया गया.
Samastipur News: समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवकों क्रमशः सुशांत कुमार एवं सोनू कुमार का चयन जयपुर में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2025 के लिए लनामिविवि के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग दरभंगा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा किया गया. इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, नागरिक जिम्मेदारी और विविधता में एकता की भावना को बढ़ावा देना है. छात्रों के चयन पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार शशि ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है. विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास कर आदर्श एवं अनुशासित नागरिक देश को प्रदान करना हमारा लक्ष्य है. हम आशा करते हैं कि हमारे छात्रों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जायेगा. पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. महेश कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व में भी हमारे महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा गौरवमयी उपलब्धियां प्राप्त की जाती रही हैं. पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को राष्ट्र-सेवा करने का अवसर प्रदान करता है. राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों के मन में अनेकता में एकता का भाव भरने का पुनीत कार्य किया जा रहा है. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शालिनी कुमारी भावसिंका एवं इकाई 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कविता रावत, जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एम.ए.एस.रजी, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. दयानंद मेहता, डॉ. राहुल मनहर, डॉ. अपराजिता राय, डॉ. देवकांत, डॉ. अजय कुमार मिश्रा, डॉ. रोहित प्रकाश, योगेन्द्र राय, शशिशेखर प्रसाद यादव समेत महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
