रैयतों की जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार का काम शुरू

रैयतों की जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार का काम शुरू

By Dipankar Shriwastaw | August 25, 2025 6:16 PM

बनमा में राजस्व महाअभियान की हुई शुरुआत बनमा ईटहरी . प्रखंड में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर राजस्व महाअभियान की शुरुआत हो गयी है. इस अभियान के तहत सभी पंचायत भवनों में जमाबंदी पर्ची का वितरण किया जा रहा है. रैयतों की सुविधा के लिए हिंदी वर्णमाला के अनुसार इंडेक्स तैयार किया गया है. रैयत अपने नाम के पहले अक्षर से इंडेक्स में खोजकर जमाबंदी पर्ची प्राप्त कर सकते हैं. ईटहरी पंचायत में राजस्व कर्मचारी अनुपम कुमार स्वयं लोगों की मदद कर रहे हैं. किसानों और जमीन मालिकों की सुविधा के लिए कई काउंटर बनाये गये हैं. जमाबंदी पर्ची लेने के बाद रैयतों को रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होते हैं. सोमवार को फॉर्म लेने के लिए रैयतों की भारी भीड़ देखी गयी. इस सबंध में सीओ आशीष कुमार ने बताया कि इस महाअभियान में रैयतों की जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार किया जायेगा. उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण के लिए आवेदन जमा किये जायेंगे. अधिकारी रैयतों के घर जाकर ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति उपलब्ध करा रहे हैं. छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन किया जायेगा. बंदोबस्ती पर्चा या परवाना जारी होने के बाद भी जिन मामलों में जमाबंदी कायम नहीं हुई है, उनका निपटारा किया जायेगा. सभी प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है