सर्दी के कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार, शाम ढ़लते ही बाजारों में कम होने लगी रौनक

सर्दी के कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | November 8, 2025 5:28 PM

सहरसा . नवंबर के दूसरे सप्ताह के शुरू से ही ठंड ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है. सुबह शाम एवं रात्रि में चारों ओर कोहरा छाने से लोग अपने अपने घर में शाम ढ़लने से पूर्व ही दुबकने लगे हैं. सड़क पर बाइक व बड़े वाहन की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. शाम ढ़लते ही कोहरे से सड़क पर चलना खतरनाक होता जा रहा है. शनिवार की सुबह घने कोहरे छाए रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क पर पांच मीटर की दूरी भी देखना काफी मुश्किल हो गया था. जिससे तेज वाहन दिन के उजाले में भी लाइट जलाकर वाहन चलाने को विवश हो गये. लेकिन इन लाइटों का असर भी कोहरे के कारण बेअसर होता रहा. दिन का तापमान न्यूनतम 16 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने जताया ठंड बढ़ने की आसार अगुवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते कहा कि शनिवार को न्यूनतम तापक्रम 16 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री है. आने वाले दिनों में तापमान गिरने की प्रबल संभावना है. तापमान गिरने से कुहासे की स्थिति में बढ़ोत्तरी होगी. लोग वाहनों को धीरे एवं सुरक्षित चलायें. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिन सुबह में कुहासा के साथ ठंढ़ बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है