15 से सहरसा होकर चलेगी वंदे भारत, तैयारी शुरू

15 से सहरसा होकर चलेगी वंदे भारत, तैयारी शुरू

By Dipankar Shriwastaw | August 30, 2025 6:02 PM

पूर्णिया से प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी सहरसा. 15 सितंबर को कोसी क्षेत्र के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. रेल सूत्र के मुताबिक पूर्णिया से एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. सहरसा के रास्ते पटना तक वंदे भारत सहरसा रूट होकर चलेगी. पूर्णिया के बाद बनमनखी, मधेपुरा, सहरसा, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते वंदे भारत पटना तक जायेगी. रेलवे जल्द ही ट्रेन की समय सारिणी और उद्घाटन की घोषणा करेगी. वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. रेल अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस ट्रेन के समय सारणी की घोषणा होगी. इसके अलावा सहरसा से नई दिल्ली के रास्ते अमृतसर तक नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे द्वारा कर दी गयी है. ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी रूट और समय सारिणी रेलवे द्वारा जारी नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है