चुनाव के दौरान वेब कास्टिंग को लेकर निर्बाध मिलेगी बिजली

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है.

By Dipankar Shriwastaw | November 5, 2025 6:01 PM

सहरसा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा नहीं आये, इसके लिए बिजली कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है. विभाग का मुख्य लक्ष्य चुनाव के दिन निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि चुनाव के दिन बिजली की आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट नहीं हो इसके लिए पहले से ही विशेष कार्य योजना तैयार की गयी है. सहरसा प्रमंडल के तहत विद्युत तार के संपर्क में आ रहे पेड़ों की छंटाई, तार बदलने एवं लाइन मेंटेनेंस जैसे कार्य पूरे कर लिए गये हैं. साथ ही जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर पहले से समस्या रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है. चुनाव के दिन किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निबटने के लिए बिजली कंपनी ने कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां से हर मतदान केंद्र की स्थिति पर नजर रखी जायेगी.

शिकायत या तकनीकी समस्या के लिए नंबर जारी

कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी किसी भी शिकायत या तकनीकी समस्या का तत्काल समाधान करेंगे. विभाग ने सहरसा कंट्रोल रूम का नंबर 92644 56421 जारी किया है. साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त प्रशासी पदाधिकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के मोबाइल नंबर 62031227650 भी जारी किया है. इसके अतिरिक्त लेखा पदाधिकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा का नंबर 7763815145, व सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक सहरसा 7368800259 प्रकाशित की गयी है. इन नंबरों पर मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या की तुरंत सूचना दी जा सकेगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी अभियंताओं, कर्मचारियों एवं लाइनमैन की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है, जिससे चुनाव के दिन पूर्ण स्टाफ उपलब्ध रहे. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र को प्राथमिकता सूची में रखा गया है. किसी भी स्थान पर बिजली बाधित होने की स्थिति में टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बहाल करेगी. इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित की गयी है. ट्रांसफॉर्मर एवं तारों की स्थिति का परीक्षण किया गया है, जिससे वेब कास्टिंग एवं मतदान दोनों बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है