निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के पास मिला अज्ञात युवक का शव

निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के पास मिला अज्ञात युवक का शव

By Dipankar Shriwastaw | November 8, 2025 5:42 PM

सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के रानीबाग ढाला के समीप स्थित निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के निकट शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने रेल पटरी के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा. देखते ही देखते आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी व सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने देखी लाश प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह कुछ लोग शौच के लिए पटरी किनारे निकले थे. तभी उनकी नजर पटरी के पास पड़े एक शव पर पड़ी. शव देखने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि युवक की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के बीच है. पहचान नहीं, चर्चाओं का दौर जारी समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में सूचना भेजी गयी है. इधर अज्ञात शव मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गयी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि युवक ट्रेन से गिरा होगा. जबकि कई अन्य इसे हत्या मान रहे हैं. उनका कहना है कि युवक के सिर पर चोट के निशान हैं एवं पटरी से कुछ दूरी पर खून भी फैला है. जिससे यह आशंका बल पकड़ रही है कि कहीं उसकी हत्या कर शव यहां फेंका तो नहीं गया. पुलिस ने शुरू की जांच, एफएसएल टीम भी बुलाई घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया पर साझा किये गये हैं. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है एवं घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. फोटो – सहरसा 10- शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते पुलिसकर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है