मंडलकारा में बंद विचाराधीन कैदी की मौत

मंडलकारा में बंद विचाराधीन कैदी की मौत

By Dipankar Shriwastaw | October 30, 2025 7:14 PM

सहरसा. गुरुवार को मंडलकारा में बंद विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. कैदी का नाम सिमरी बख्तियारपुर पुरानी बाजार निवासी मो इरशाद आलम बताया जा रहा है. मृतक इरशाद करीब एक वर्ष से आपराधिक मामले में मंडल कारा में बंद था, इरशाद पर हत्या व अपहरण का मामला सिमरी बख्तियारपुर थाने में दर्ज है. बताया जाता है कि इरशाद की कुछ दिन पहले तबियत खराब होने पर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया था. गुरुवार को तबियत खराब होने पर जेल प्रशासन द्वारा मृतक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मो. इरशाद को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है