अनियंत्रित स्कार्पियो आयुक्त आवास से टकरायी, कोई हताहत नहीं
अनियंत्रित स्कार्पियो आयुक्त आवास से टकरायी, कोई हताहत नहीं
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, सहरसा से खंतर चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर कोसी आयुक्त के सरकारी आवास की बाउंड्री वॉल से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्कार्पियो चालक ने सड़क पर अचानक आये स्कूल वैन को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलते ही सदर व ट्रैफिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कार्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फोटो –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
