आपसी विवाद में मारपीट, दो जख्मी

आपसी विवाद में मारपीट, दो जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | November 4, 2025 6:19 PM

पतरघट . पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मारपीट की घटना में जख्मी हुए एक पक्ष से मनीष कुमार पिता मिथलेश कामती और दूसरे पक्ष से सोनू कुमार पिता बबलू कामती शामिल हैं. सूचना पर पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए मामले की जानकारी लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किए जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है