गंणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि रूप में भाग लेंगी जिले की दो मुखिया

विशेष अतिथि रूप में भाग लेंगी जिले की दो मुखिया

By Dipankar Shriwastaw | January 8, 2026 6:22 PM

दोनों महिला मुखिया महिषी के दो पंचायत का कर रही प्रतिनिधित्व सहरसा . आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में जिले की दो महिला मुखिया को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार जिले के महिषी प्रखंड के वीरगांव पंचायत की मुखिया अर्चना आनंद व नहरवार पंचायत की मुखिया नूतन भारती का चयन इस सम्मानजनक अवसर के लिए किया गया है. यह चयन ना केवल दोनों जनप्रतिनिधियों के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे जिले के लिए भी सम्मान की बात मानी जा रही है. पंचायती राज विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दोनों मुखिया अपने पति के साथ दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. इस अवसर पर मुखिया अर्चना-आनंद के साथ उनके पति शिवेंद्र कुमार व नूतन भारती के साथ उनके पति नंदन कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 23 जनवरी को पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे व 27 जनवरी को दिल्ली से वापसी की व्यवस्था की गयी है. यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्था विभागीय स्तर पर सुनिश्चित की गयी है. जिससे चयनित जनप्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. जिले के दोनों मुखियाओं का गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर चयन जिले की पंचायत व्यवस्था की सक्रियता व सशक्त नेतृत्व को दर्शाता है. स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों, जनसरोकारों व प्रशासनिक सहभागिता में बेहतर भूमिका निभाने के कारण इन जनप्रतिनिधियों को यह अवसर मिला है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे जिले के लिए प्रेरणादायक बताया है. माना जा रहा है कि इस प्रकार के राष्ट्रीय मंच पर भागीदारी से पंचायत प्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ेगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नयी दिशा मिलेगी. यह संदेश भी देता है कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को अब राष्ट्रीय पहचान मिल रही है. वीरगांव मुखिया अर्चना आनंद ने कहा कि संपूर्ण जिला व वीरगांव ग्राम पंचायत के लिए गर्व की बात है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में संपूर्ण बिहार से दस बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को आमंत्रित किया गया है. जिसमें जिले से ग्राम पंचायत वीरगांव का भी नाम है. उन्होंने कहा कि राजनीति का मूल उद्देश्य हमेशा जनता के हित में निर्णय लेना होना चाहिए. आज जब कई जगह शोर, भ्रम एवं दिखावे की राजनीति हावी है. ऐसे समय में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि हम सच्चाई, पारदर्शिता व ज़मीनी मुद्दों पर आवाज़ बुलंद करें. उन्होंने क्षेत्र के उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो विकास, सम्मान एवं शांति की राजनीति को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है