वायरल वीडियो व लूटपाट की घटना में शामिल दो अपराधी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार

वायरल वीडियो व लूटपाट की घटना में शामिल दो अपराधी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:54 PM

लूटी गयी पर्स, आधार कार्ड व नगदी बरामद, मोबाइल की खोज जारी सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों हाथ में हथियार लहराते एक अपराधी व लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पटोरी निवासी सत्यम कुमार उर्फ सत्या का हथियार के साथ कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. यह जानकारी पुलिस को मिलते ही कर्रवाई शुरू की गयी. ग्रामीणों से युवक की पहचान कर छापेमारी शुरू की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वायरल वीडियो का युवक बगीचा में बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. पुलिस ने जाल बिछाया व उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके कमर से लोडेड कट्टा बरामद हुआ व उसके जेब से एक पर्स भी मिला. जिसमें एक आधार कार्ड, आठ सौ रुपया नगद था. आधार कार्ड शाहपुर निवासी राकेश कुमार रमण पिता सोखी मुखिया के नाम से था. गत 15 मई की रात इसी व्यक्ति के साथ मूंगराहा पुल के समीप छीना झपटी हुई थी. पर्स व आधार कार्ड, आठ सौ रुपये बरामद होने से पुलिस का संदेह बढ़ गया व छानबीन व पूछताछ शुरू की. जिससे पता चला कि लूट की घटना में सत्या भी शामिल था. उन्होंने खुद के अलावे गंडौल निवासी सूरज कुमार व एक अन्य का नाम बताया. पुलिस ने सत्या के निशानदेही पर सूरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि 15 मई को नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शिक्षक राकेश कुमार रमण सहरसा से बाइक से अपने घर जा रहे थे की मूंगराहा पुल के पास जैसे ही पहुंचे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार सटाकर पर्स व मोबाइल छीन लिया था. पीड़ित ने घटना की जानकारी बिहरा पुलिस को दी. पुलिस त्वरित करवाई करते छापेमारी शुरू कर दी. जिसमें वायरल वीडियो मामले में सत्यम कुमार उर्फ सत्या व लूट मामले में सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार बिहरा थाना पहुंचकर लूटकांड व वायरल वीडियो मामले का उद्भेदन किया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय मझौल में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार रमण बीते बुधवार की देर रात कोसी ट्रेन से पुत्री को रिसीव करके सहरसा से शाहपुर नवहट्टा जा रहे थे. पटोरी नवहट्टा मुख्य मार्ग में गंडौल से आगे नहर के समीप तीन अज्ञात बदमाश द्वारा उनके साथ छीनाझपटी की घटना को अंजाम दिया था. तीन में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं एक की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version