कैंडिल मार्च निकालकर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि

कैंडिल मार्च निकालकर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि

By Dipankar Shriwastaw | January 6, 2026 6:22 PM

युवा छात्र प्रिय सिंह उर्फ कन्हैया की सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत सोनवर्षाराज. युवा छात्र प्रिय सिंह उर्फ कन्हैया की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन पर मर्माहत छात्र, स्थानीय युवा व जनप्रतिनिधियों ने मुख्य बाजार में सोमवार की संध्या कैंडिल मार्च निकालकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकला कैंडिल मार्च मुख्य बाजार होते हुए कन्हैया के आवास स्थित शोक सभा स्थल तक पहुंचा. इस दौरान हाथों में जलती मोमबत्ति लिए युवाओं ने मौन रखकर कन्हैया की स्मृति को नमन किया. शोकसभा में शामिल हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने मेधावी, मिलनसार व अनुशासित छात्र प्रिय सिंह उर्फ कन्हैया के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. कैंडिल मार्च में मुख्य पार्षद मनीष कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह, रमेश ठाकुर, भानू झा, प्रदीप फौजी, अभिनव सौरव, मो नौसाद, माधव राठौड़, मनीष राज उर्फ विपलव, कन्हैया कुमार समैत बड़ी संख्या में छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है