मतगणना को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव

शुक्रवार को चारों विधानसभा चुनाव की मतगणना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के यातायात प्लान में बदलाव किया है.

By Dipankar Shriwastaw | November 12, 2025 6:31 PM

सहरसा. शुक्रवार को चारों विधानसभा चुनाव की मतगणना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के यातायात प्लान में बदलाव किया है. जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि यह बदलाव गुरुवार के मध्य रात्रि से मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक जारी रहेगी. डीएसपी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि आम लोगों व मतगणना में शामिल कर्मियों के लिए पार्किंग व अलग-अलग प्लान है. पश्चिम से आने वाले लोगों के लिए हवाई अड्डा मोड़ से आगे दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. वाहन का पार्किंग पटेल मैदान के पास रहेगा. हवाई अड्डा से आगे एडीएम आवास के पास बैरिकेडिंग रहेगा. उससे आगे आम लोग पैदल नहीं जा सकेंगे. गांधीपथ छात्रावास के पास बैरिकेडिंग रहेगा, उससे आगे कोई नहीं जा सकता है. मतगणना कर्मियों के लिए समाहरणालय, विकास भवन व प्रेक्षागृह में पार्किंग व्यवस्था की गयी है. सुपर बाजार से खुलने वाली बस शिवपुरी व पश्चिम की ओर जाने के लिए समाहरणालय होते हुए नया बाजार होकर निकलेगी. थाना चौक से वीर कुंवर चौक होते हुए आंबेडकर चौक तक पैदल व सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है