कल लगेगा भगवान गणेश को छप्पन भोग
कल लगेगा भगवान गणेश को छप्पन भोग
गणपति युवा मंडल द्वारा किया जा रहा भव्य गणेश पूजन सहरसा . गणपति युवा मंडल गौतम नगर द्वारा स्व संजीव झा पथ में प्रथम वर्ष गणपति की प्रतिमा गौतम नगर वासियों ने स्थापित की. इस आयोजन में 27 अगस्त को प्रतिमा स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया. प्रतिमा स्थापना के मौके पर गणपति युवा मंडल के सदस्य प्रिंस सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है जब गौतम नगर में गणपति प्रतिमा का स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्त सनातन परिवारों को एकजुट रखना व आज के भटके हुए नौजवान व युवाओं को अध्यात्म के मार्ग पर लाना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन सुबह एवं संध्या आरती होती है. जिसमें मोहल्ले के सभी सनातनी परिवार शामिल होकर सभी के लिए मंगल कामना करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 31 अगस्त रविवार की संध्या महाआरती का कार्यक्रम एवं गणपति बप्पा को छप्पन भोग का कार्यक्रम होगा. ऐसे मौके को खास बनाने के लिए उन्होंने शहर के सभी युवाओं और सनातन परिवार के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि एक सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. गणपति युवा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम जन सहयोग से किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण सिंह, कार्तिक सिन्हा, दयानंद सिन्हा, कुणाल सिंह, राहुल सिंह, पंडित आचार्य विवेक झा, शिवम वर्मा, सानू कुमार, प्रज्ञा आलोक, अभिनव सिन्हा, प्रियांशु सिंह, आदित्य मानस, सुमित सिंह, बादल कुमार, संजू सिंह, सिद्धार्थ सिन्हा, रमण सिंह, अंकित सिन्हा, गोलू सिंह, सूरज वर्मा, दिव्यांशु सिंह, मनजीत झा, गौतम विश्वास, रोशन भगत, प्रेम सिन्हा, शुभ सम्राट, निशांत झा, रौनक, ओम कुमार, आनंद कुमार, सुभंगिनी, माशुम, अंकिता, अदिति, पायल, लाडो सहित अन्य सहयोग दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
