धान की फसल में लगी आग तीन किसानों का फसल खाक
धान की फसल में लगी आग तीन किसानों का फसल खाक
बनमा ईटहरी. रविवार को प्रखंड के महारस गांव में बाढ़ आश्रय के पास रखा धान की फसल में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगलगी की इस घटना से तीन किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. जिसमें धनश्याम सिंह, मनोज सिंह और शंकर सिंह का धान फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की लपटें तेज होने के कारण कुछ ही मिनटों में पूरी तरह खाक हो गयी, जिससे किसानों को हजारों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है.वीघटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने आग को फैलते देख तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी अभितांस कुमार, अनुराग कुमार, निरंजन कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया.स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से आग को दूसरे स्थानों तक फैलने से रोका जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
