आग लगने से घर में रखा हजारों की संपत्ति जलकर राख, नहीं हुई जानमाल की क्षति
आग लगने से घर में रखा हजारों की संपत्ति जलकर राख
सौरबाजार . घर में अचानक आग लग जाने से घर में रखा हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार विष्णुदेव पौद्दार के घर में शुक्रवार की मध्य रात्रि उस समय अचानक आग लग गयी जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे. आग की लपटों को देखकर आस-पड़ोस के लोगों द्वारा हल्ला करने पर गृहस्वामी की जब नींद खुली तो देखा की घर पूरी तरह धू-धूकर जल रहा है. सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग घर में रखे कपड़ा, अनाज, बक्सा, फर्नीचर सहित घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं को अपने आगोश में ले चुकी थी. घर में बंधे एक बकड़ी की भी आग में झुलसने से मौत हो गयी. संयोग था कि गृहस्वामी का समय रहते नींद खुल गय अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पीड़ित विष्णुदेव पौद्दार ने बैजनाथपुर थानाध्यक्ष एवं सौरबाजार अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित मुआवजा की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
