दुकान में रखी लाखों की जेवरात सहित नगदी की चोरी

दुकान में रखी लाखों की जेवरात सहित नगदी की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | August 30, 2025 6:52 PM

सौरबाजार. थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित समदा बाजार में शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में रखी लाखों की जेवरात सहित नगदी की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार सौरबाजार निवासी मिथिलेश स्वर्णकार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की रात्रि 8 बजे दुकान बंदकर अपने घर आ गया और शनिवार की सुबह 9 बजे अपनी दुकान पर गया. दुकान खोला तो देखा अंदर में सब सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. गल्ले में रखा 1500 सौ रुपए नगदी गायब थी. डायरी बाहर फेंका पड़ा था. सोने व चांदी के कान की बाली, सोने का चेन, चांदी का लॉकेट, ग्राहकों ने रिपेयरिंग को लेकर दिए गये दर्जनों पुराने जेवरात गायब था चोर पीछे से दीवार को करीब दो फीट तोड़ कर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना थाना को दी गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष अजय पासवान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुकानदार व आसपास के लोगों से आवश्यक पूछताछ की और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. घटना से समदा के दुकानदारों में दहशत बना हुआ है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना में शामिल चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. खबर लिखे जाने तक पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था. इस संबंध में सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है