पीड़ित को कार्यालय से नहीं हो कोई शिकायत : विधायक

पीड़ित को कार्यालय से नहीं हो कोई शिकायत : विधायक

By Dipankar Shriwastaw | December 9, 2025 6:02 PM

नव निर्वाचित विधायक कार्यालय के कार्य शैली से हुए रूबरू कहरा. मंगलवार को सहरसा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक आईपी गुप्ता निर्वाचित होने के बाद पहली बार प्रखंड मुख्यालय के पहुंचने पर स्थानीय लोगो सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया. वहीं कई अंचल कार्यालय से पीड़ित लाभुकों ने भी अपनी-अपनी पीड़ा नवनिर्वाचित विधायक को सुनायी. कई मामले को संज्ञान लेते हुए विधायक आईपी गुप्ता ने अंचल कार्यालय में मौजूद अंचलाधिकारी सौरभ कुमार से मिलकर सभी समस्याओं को अपने स्तर से देख जल्द से जल्द समस्या का निपटारा करने की बात कही. जिससे क्षेत्र के किसी पीड़ित को अंचल कार्यालय से शिकायत नहीं मिल सके. वहीं अंचल कर्मियों को अपनी अपनी कार्यशैली पर सुधार के लिए सख्त हिदायत देते सुधार नहीं होने पर आवश्यक कार्यवाही भी बात कही. इसके पूर्व नवनिर्वाचित विधायक आईपी गुप्ता के पहली बार प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश, उपप्रमुख संजीव कुमार, सीओ सौरभ कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया एवं प्रखंड क्षेत्र के विकास मे सहयोग की आशा जतायी. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, राजद नेता रंजीत यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, नाथेश्वर यादव, डॉ धनोज कुमार, सीताराम दास, शुभंकर शर्मा, दुलार चंद्र यादव, टुनटुन शर्मा, रंजीत दास, जय कुमार यादव, अरुण यादव, मो रहमतुल्ला, मो इमरान, कृष्ण कुमार, आशीष कुमार, सुभाष यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है