सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के त्वरित अनुपालन को लेकर कुलपति का जताया आभार

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के त्वरित अनुपालन को लेकर कुलपति का जताया आभार

By Dipankar Shriwastaw | November 9, 2025 5:51 PM

सहरसा . सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा आयोग के निर्णय का त्वरित अनुपालन कर भुपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. डॉ विमलेंदु शेखर झा ने अति सराहनीय कार्य किया है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह एवं वर्तमान संयुक्त मंत्री मनीष कुमार सिंह ने अपने संयुक्त बयान में कुलपति प्रो. डाॅ विमलेंदु शेखर झा एवं कुलसचिव प्रो अशोक ठाकुर का आभार व्यक्त किया है. कर्मचारी नेता द्वय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का अनुपालन बिहार में सभी विश्वविद्यालयों से पहले व त्वरित किया है. जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है. उन्होंने कहा कि इस कल्याणकारी रिजेंड आर्डर से विश्वविद्यालय के तहत चार नवअंगीभूत कॉलेज के 108 शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी लाभांवित होंगे. अब इनके वर्षों से लंबित बकाए वेतन एवं पेंशन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे कल्याणकारी आदेश की सूचना पाकर पीड़ित शिक्षक एवं कर्मियों के परिवार में हर्ष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है