कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ दस दिवसीय गणेश उत्सव

स्थानीय युवा फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार की सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. कलश यात्रा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ.

By Dipankar Shriwastaw | August 27, 2025 6:38 PM

सहरसा. स्थानीय युवा फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार की सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. कलश यात्रा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ. हाथों में कलश एवं सिर पर मां की आरती लिए श्रद्धालु महिला-पुरुष यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के दौरान भक्तगण गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए नगर भ्रमण पर निकले. यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. ढोल-नगाड़ों एवं भक्ति गीतों की धुन पर भक्त नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे. कलश यात्रा के साथ ही गणेश महोत्सव की शुरुआत से माहौल भक्तिमय हो उठा. युवा फ्रेंड्स क्लब सदस्य रोहन सिन्हा गुलशन ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भक्ति कार्यक्रम, भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी. मौके पर मनोज सिन्हा, विष्णु कांत सिन्हा, विजेन्द्र यादव, दुर्गाकांत झा, मनीष सिन्हा,मोनी सिन्हा, ऋषभ श्रीवास्तव, सुमित झा, निहाल सिंह, सत्यम झा, सोनू सिंह, साहिल, निर्मल कुमार सिन्हा, हेमंत आर्य, रौनक कुमार, सोहन कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य व्यवस्था में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है