सुपर बाजार बस स्टैंड से बसों की निकासी समस्या का हुआ समाधान

जिला मुख्यालय के सुपर मार्केट स्थित बस स्टैंड से बसों की निकासी को लेकर बनने वाले गेट के बीच बने राजू होटल सबसे बड़ी बाधा वर्षों से बनी थी.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 6:34 PM

निगम आयुक्त के साथ वार्ता के बाद राजू होटल मालिक ने जतायी सहमति

सहरसा. जिला मुख्यालय के सुपर मार्केट स्थित बस स्टैंड से बसों की निकासी को लेकर बनने वाले गेट के बीच बने राजू होटल सबसे बड़ी बाधा वर्षों से बनी थी. राजू होटल के मालिक द्वारा इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में मामला दायर किया गया था. जिस पर उच्च न्यायालय से स्टे लगा था, जिससे बसों की निकासी में समस्या आ रही थी. जिला प्रशासन एवं निगम द्वारा इसे हटाने का पिछले कुछ महीनों से प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे थे. पूर्व में जहां इस बस स्टैंड से सिर्फ सरकारी वाहन ही संचालित होते थे तो समस्या गंभीर नहीं बनी थी. लेकिन इस बीच रेलवे के गंगजला स्थित जमीन से संचालित होने वाले निजी सब स्टैंड को भी सुपर बाजार स्थित बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया, जिससे वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी एवं निकासी की समस्या गंभीर बनी थी. जिसे देखते बुधवार को नगर निगम आयुक्त प्रभात रंजन के नेतृत्व में राजू होटल के मालिक से सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता के बाद समाधान निकाल लिया गया. इस बाबत नगर निगम आयुक्त श्री झा ने बताया कि बस स्टैंड के उत्तर बने राजू होटल के कारण बसों के लिए निकासी की गंभीर समस्या थी. जिसे होटल मालिक के साथ वार्ता कर इसका समाधान कर लिया गया है. निकासी द्वार के निकट बने राजू होटल को उनके पूर्व की जगह बने होटल से लगभग 40 फीट पीछे ले जाने की सहमति बन गयी है. इसके लिए उन्हें 15 गुणा 30 फीट जगह दी जायेगी, जिससे वे अपना रोजगार चला सकें. साथ ही निकासी द्वार बनने से बसों के संचालन में भी अब सुविधा मिलेगी. मौके पर नगर निगम उपायुक्त मो शाहीद, उप महापौर गुड्डू हयात, राजीव कुमार झा, नाजिर संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है