जिले के सभी चारों विधानसभा में जन सुराज की स्थिति अच्छी

महागठबंधन धरातल पर नहीं है कहींः पप्पू सिंह

By Dipankar Shriwastaw | October 31, 2025 6:18 PM

एनडीए गठबंधन से है सीधी टक्कर, महागठबंधन धरातल पर नहीं है कहींः पप्पू सिंह सहरसा. जिले के सभी चारो विधानसभा में जन सुराज पार्टी की स्थिति काफी अच्छी है. पार्टी की सीधा टक्कर एनडीए गठबंधन से हो रही है. महागठबंधन धरातल पर कहीं नहीं मिल रहा है. उक्त बातें जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने एक निजी होटल के सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी चारों विधानसभा पर पार्टी प्रत्याशी अच्छा परिणाम देंगे. जनता की भावना से यह साबित हो गया है. पहले जो आकलन था, उससे अब सुखद स्थिति में हैं व छह नवंबर तक यह परिणाम में परिवर्तित होगा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जन सुराज एक सौ से अधिक सीटों पर सीधे टक्कर में है. लोगों के लगातार बढ़ते समर्थन से इसकी संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग जंगलराज की याद दिलाते हैं. लेकिन मोकामा की घटना जंगलराज से कम नहीं है. जन सुराज के नेता दुलारचंद यादव हत्या में अनंत सिंह का नाम सामने आ रहा है. पुलिस जांच चल रही है जल्द ही सत्य सामने आयेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, कुमार अमृतराय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है