देव दीपावली पर रोशनी से जगमगाया पूरा परिसर

देव दीपावली के पावन अवसर पर शंकर चौक स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पोखर प्रांगण में मंगलवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | November 5, 2025 7:16 PM

श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी, शंकर चौक में गणेश सेवा मंडल ने जलाए पांच हजार दीप

सहरसा. देव दीपावली के पावन अवसर पर शंकर चौक स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पोखर प्रांगण में मंगलवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व गणेश सेवा मंडल ने किया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति और उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में लगभग पांच दीप जलाये गये, जिसकी चमक से मंदिर परिसर दिव्य प्रकाश से नहा उठा. सुबह से ही गणेश सेवा मंडल के सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने मंदिर परिसर तथा पोखर क्षेत्र की पूरी तरह सफाई अभियान चलाया. तालाब के किनारे, मंदिर की सीढ़ियां, आंगन, द्वार और आसपास के गलियारों को साफ-सुथरा कर दीप सजाने के लिए तैयार किया गया. आयोजन से पूर्व मंदिर प्रांगण में फूल-मालाओं, रंगोली की सजावट की गयी, जिससे वातावरण में उत्सव का विशेष आभास हुआ. शाम ढलते ही दीप सजाने की शुरुआत हुई. स्वयंसेवकों ने पोखर के चारों ओर, किनारों पर, प्रवेश द्वार, गर्भगृह के बाहर, वृक्षों के नीचे और मंदिर की परिधि में सुव्यवस्थित रूप से दीप रखे. जैसे ही सूर्य अस्त हुआ, एक साथ पांच हजार दीपों की लौ प्रज्वलित की गयी, जिसके बाद पूरा मंदिर परिसर सुनहरी रोशनी से जगमगा उठा. तालाब के पानी में दीपकों की झिलमिलाती परछाइयों ने मानो दृश्य को आध्यात्मिक भव्यता से भर दिया.

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि देव दीपावली का यह आयोजन लगातार कई वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन इस बार सजावट, सफाई और रोशनी की मात्रा पिछले आयोजनों से अधिक भव्य रही. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान की आराधना की और दीपदान किया. दीपोत्सव के दौरान मंडल द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ मंगल गीत गाए गये. श्रद्धालुओं ने बताया कि दीपोत्सव का मुख्य उद्देश्य अंधकार पर प्रकाश, नकारात्मकता पर सकारात्मकता और अहंकार पर विनम्रता की जीत का संदेश देना है.

गणेश सेवा मंडल के सदस्यों ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक भी है. सफाई अभियान और दीप सजावट में स्थानीय लोगों, युवाओं और व्यापारियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को परंपराओं से जोड़ते हैं. कार्यक्रम समाप्ति के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया. दीपोत्सव देर शाम तक चलता रहा और लोग मंदिर व पोखर की सुंदरता को कैमरों में कैद करते दिखायी दिये. मौके पर अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव निधि तुलस्यान, सुमन अग्रवाल, आरती मित्तल, मधु अग्रवाल, अनुराधा पचेरिया, सपना पचेरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है