ओवरब्रिज का टेंडर फाइनल, नक्शे को दिया जा रहा अंतिम रूप

पिछले लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से शहरवासियों को बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर एक ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लगातार बाधाएं छूटती जा रही हैं.

By Dipankar Shriwastaw | August 27, 2025 5:51 PM

अगले 20 दिनों में निर्माण कार्य हो सकता है शुरू

सहरसा. पिछले लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से शहरवासियों को बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर एक ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लगातार बाधाएं छूटती जा रही हैं. पिछली बार के टेंडर में जहां एक संवेदक के भाग लेने से निविदा रद्द करनी पड़ी थी. वहीं दूसरी बार के टेंडर में 10 संवेदकों ने भाग लिया. टेक्निकल बीड के बाद पांच संवेदक के कागजात सही पाये गये. जिसमें आखिरकार पटना की एजेंसी श्री खाटू श्याम डेवलपर्स कंपनी का चयन कर लिया गया. कंपनी ने निर्धारित दर से तीन प्रतिशत कम दर पर टेंडर डाला था, जिसे स्वीकृति दी गयी. इस बीच बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर निर्माण की दिशा में हो रहे लगातार कार्य से लोगों को एक बार फिर निर्माण की आस जगी है. नव पदस्थापित जिलाधिकारी दीपेश कुमार योगदान के दिन से ही बंगाली बाजार रेलवे समपार पर ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में प्रयासरत दिख रहे हैं. योगदान के बाद से अब तक तीन बार स्थल का जायजा ले चुके हैं. इस बीच महावीर चौक से डीबी रोड़ एवं शंकर चौक से एमएलटी कॉलेज तक के सरकारी जमीन तक को चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस तक निर्गत कर दिया गया था. जिस आधार पर पहले चरण में डीबी रोड के लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं. डीबी रोड में पिछले चार दिनों से लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने 24 अगस्त तक ही अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया था.

ओवरब्रिज का अधिकांश भाग पिलर पर होगा खड़ा

पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियान रवि रंजन कुमार ने बताया कि बंगाली बाजार समपार संख्या 31 पर ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में निर्बाध कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है. कार्य एजेंसी का चयन कर लिया गया है. पटना की एजेंसी श्री खाटू श्याम डेवलपर्स का टेंडर फाइनल कर दिया गया है. रेलवे द्वारा अप्रूवल दे दी गयी है. संवेदक के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया की जा रही है. अगले 15 से 20 दिनों में एजेंसी निर्माण कार्य भी शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज का नक्शा अभी पूरी तरफ फाइनल नहीं हुआ है. नक्शा के फाइनल की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. इसका निर्माण कार्य डीबी रोड एवं महावीर चौक से शंकर चौक एवं शंकर चौक से रेलवे समपार 31 होते हुए एमएलटी कॉलेज गेट तक होगा. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के लोअर पार्ट में दीवार का काम का होगा, जबकि ऊंचाई पर पिलर पर ही ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जायेगा. जिससे बाजार को कम से कम नुकसान होगा.

सरकारी जमीन हो चुकी है चिह्नित

शहर के बंगाली बाजार में आरओबी के निर्माण की घोषणा के अनुसार लगभग 68 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित निर्माण कार्य होगा. बंगाली बाजार रेलवे समपार संख्या 31 पर बनने वाले ओवरब्रिज के एलाइनमेंट के अनुसार सरकारी जमीन की मापी की गयी है. इसके लिए महावीर चौक से दहलान चौक, शंकर चौक, बंगाली बाजार होते एमएलटी कॉलेज के मुख्य गेट तक की सरकारी जमीन की मापी की गयी है. डीबी रोड के थाना चौक से लेकर शंकर चौक तक की भी जमीन की मापी की गयी है. पूरब बाजार में भी जमीन की मापी की गयी. टेक्निकल बीड में मेसर्स दयाल हाइटेक इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड, स्पेसकेम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स उज्जैन इंजीकोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अम्बर इन्फ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स, मेसर्स बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स शिव किशोर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स फॉर्च्यून ग्रुप, मेसर्स गणेश राम दुकानिया, आरएसएम इंफ्रा प्रोजेक्ट ने भाग लिया था. बीड एप्रूव्ड का कार्य संपन्न हुआ है. अगले पांच से 10 दिनों के अंदर टेंडर फाइनल होने की पूरी संभावना है. टेंडर फाइनल होते ही सरजमीं पर कार्य की शुरुआत कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है