18 की जगह 15 कोच की चलायी जा रही सप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन में

18 की जगह 15 कोच की चलायी जा रही सप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन में

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 10:00 PM

बर्थ कंफर्म होने के बाद भी नहीं मिल रहा बर्थ, यात्रियों को हो रही परेशानी प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलायी जा रही एसी स्पेशल ट्रेन सहरसा. नयी दिल्ली से गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, छपरा, सिवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते खगड़िया होकर सहरसा तक रेलवे ग्रीष्म कालीन ट्रेन चला रही है. लेकिन इसमें 18 कोच की जगह 15 कोच ही ट्रेन में लगाये जा रहे हैं. जिससे बुकिंग के बाद यात्रियों को आरक्षित बर्थ के लिए परेशानी हो रही है. यात्रियों को बर्थ कंफर्म होने के बाद भी ट्रेन में बर्थ नहीं मिल पा रही है. ऐसे में काफी मुश्किलों से ट्रेन में यात्री सफर कर रहे हैं. यहां बता दें कि सहरसा से नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन एसी स्पेशल ट्रेन रेलवे चला रही है. नयी दिल्ली से 05 से 30 मई तक गुरुवार व रविवार को तो सहरसा से 07 मई से 01 जून तक मंगलवार एवं शनिवार को ट्रेन का परिचालन किया जाना है. दो बार लेटर हुआ जारी जब स्पेशल ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. पहले ट्रिप में 18 कोच एसी स्पेशल ट्रेन दिखायी गयी थी. इसके बाद 18 कोच की एसी कोच में सभी बर्थ की बुकिंग भी हुई. जब ट्रेन का परिचालन सहरसा से नई दिल्ली किया गया तो 15 कोच का ही एसी स्पेशल लगाया गया. इसके बाद यात्रियों को सहरसा से नई दिल्ली ट्रेन में आरक्षित बर्थ के बाद भी दूसरे की सीट पर सफर करना पड़ा. वहीं जब मामले की शिकायत की गयी तो दूसरा लेटर रेल विभाग द्वारा जारी किया गया. जिसमें 16 कोच की ट्रेन दिखायी गयी. जब ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा पहुंची तो 15 कोच की ही ट्रेन लगायी गयी थी. लगातार चल रही विलंब से ट्रेन एसी स्पेशल ट्रेन भी लगातार कई घंटे विलंब से चल रही है. अप और डाउन में ट्रेन सहरसा से दो से 3 घंटे देरी से चल रही है. वहीं नई दिल्ली से सहरसा आने वाली ट्रेन भी काफी देरी से पहुंच रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version