बारह लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बारह लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | January 6, 2026 6:47 PM

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित सहसराम हनुमान मंदिर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट पुलिस ने सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को बारह लीटर अवैध देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर एक बाइक को जप्त कर लिया. थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि पीटीसी राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित सहसराम हनुमान मंदिर के समीप संदेह के आधार पर एक बाइक सवार युवक को रोका तथा तालाशी ली तो बाइक नंबर बीआर ई 0571 से बारह लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर सदानंद कुमार पिता मक्खन रजक गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित ग्राम सहसराम का निवासी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिए जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है