simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: संजय कुमार सिंह ने मतदाताओं से हेलीकॉप्टर निशान पर बटन दबाने का किया आग्रह

simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025:

By Dipankar Shriwastaw | November 3, 2025 7:21 PM

simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: सहरसा. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान छह नवंबर को होगा. जिसको लेकर प्रत्याशी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब जबकि मंगलवार की संध्या छह बजे प्रचार समाप्त हो जायेगा. ऐसे में प्रत्याशी अंतिम उर्जा लगा रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने सिमरी नगर परिषद में विभिन्न सभा व पथ संचलन के माध्यम से जनसंपर्क किया. इस दौरान जनता जनार्दन से मुलाकात के दौरान उन्होंने छह नवंबर को ईवीएम के क्रम संख्या दो पर हेलीकॉप्टर के निशान के सामने वाला नीला बटन दबाकर एनडीए को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि इय क्षेत्र का समग्र विकास करना मेरा संकल्प है. आपके आर्शीवाद के माध्यम से ही यह संकल्प पूरा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है