प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर जंक्शन पर बढ़ायी गयी थी चौकसी

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर जंक्शन पर बढ़ायी गयी थी चौकसी

By Dipankar Shriwastaw | November 3, 2025 5:26 PM

सहरसा . सोमवार को सहरसा में प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सहरसा-मानसी रेलखंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. मानसी से सहरसा आने वाली ट्रेनों में डॉग स्क्वायड की टीम लगायी गयी थी. जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. स्पेशल फोर्स के अलावा डॉग स्क्वायड की भी टीम लगायी गयी थी. इसके अलावा बंगाली बाजार फाटक संख्या 31 पर किसी कारण जाम नहीं लग सके, इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ लगाये गये थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव और जीआरपी रेल थाना प्रभारी रवि भूषण की मॉनिटरिंग में सभी स्टाफ लगाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है