दिल्ली में ब्लास्ट के बाद वंदे भारत की बढ़ा दी गयी सुरक्षा
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद वंदे भारत की बढ़ा दी गयी सुरक्षा
सहरसा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई कड़ी रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार देर रात तक जांच अभियान चलाया सहरसा . दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद समस्तीपुर डिवीजन के सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, जयनगर, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल सहित अधिकांश रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सोमवार देर शाम से इन सभी रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया. 24 घंटे सीसीटीवी मॉनिटरिंग के अलावा प्लेटफार्म और ट्रेनों में स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गयी. वहीं सहरसा जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. यहां बता दें कि सोमवार देर शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने कार धमाका की घटना के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर सहरसा जंक्शन सहित कई रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट घोषित किया गया है. दिल्ली में ब्लास्ट की घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है और अन्य कई लोग घायल भी हैं. हालांकि घटना के सूचना मिलते ही समस्तीपुर डिवीजन के कई स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. वहीं सोमवार देर शाम जिला प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सहरसा जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर जांच अभियान चलाया गया. प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया के अलावा ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया गया. जिसमें रेल प्रशासन के आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव, जीआरपी के रेल थाना प्रभारी रवि भूषण, स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी के अलावा सदर थाना प्रभारी सुबोध कुमार भी शामिल थे. वंदे भारत की बढ़ा दी गयी सुरक्षा दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश महत्वपूर्ण ट्रेन वंदे भारत, वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति, राज्यरानी सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के अलावा अधिकांश लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. दानापुर से सहरसा के रास्ते फारबिसगंज तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सोमवार की रात जांच अभियान चलाया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वंदे भारत ट्रेन मैं संयुक्त जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावा यात्रियों को जागरूक किया गया कि कोई भी अगर संदिग्ध वस्तु पर नज़र पड़े तो तुरंत इसकी सूचना ट्रेन में आरपीएफ या किसी अन्य स्टाफ को दे. देर रात करती रही पुलिस गश्त जिला प्रशासन और रेल प्रशासन कें संयुक्त तत्वावधान में सहरसा जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सोमवार देर रात तक पुलिस गश्त करती रही. यहां तक कि तलाशी के लिए यात्रियों तक के परिचय पत्र मांगे जा रहे थे. हालांकि यह जांच अभियान एतिहात बरतने के लिए चलाया गया था. ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके. आरपीएफ और जीआरपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सहरसा जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रेल यात्रियों से अपील की जा रही है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर पड़े तो अविलंब इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दें. सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर रेल मंडल से इस बार छठ बाद लौटे 28,67,023 यात्री 1.87 लाख यात्रियों ने वोट गिराने के दिन की वापसी रेल मंडल से विगत साल की तुलना में 476415 यात्रियों की संख्या अधिक रही प्रभात खबर खास सहरसा. छठ के बाद विगत साल की तुलना में सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर रेल मंडल से 476415 यात्रियों ने अधिक सफर किया है. 28 अक्तूबा से लेकर 13 दिनों तक यह सफर किया गया है. रेल मंडल ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि साल 2024 में इस दौरान यात्रियों की कुल संख्या जो आउटवार्ड यानी बाहर जा रहे हैं उनकी 23 लाख 90 हजार 608 रही. जिसमें आरक्षित श्रेणी के यात्रियों की संख्या 2 लाख 91 हजार 979 रही. जबकि सामान्य टिकट पर 20 लाख 98 हजार 629 यात्रियों ने सफर किया था. साल 2025 में इन्हीं 13 दिन में आरक्षित श्रेणी से 3 लाख 51 हजार 618 यात्रियों ने सफर किया. इसके अलावा जनरल टिकट पर 25 लाख 15 हजार 405 यात्रियों ने सफर किया. इसकी कुल यात्रियों की संख्या 28 लाख 67 हजार 023 रही. जो कि विगत साल की तुलना में चार लाख 76 हजार 415 की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वोट से पहले बड़ी संख्या में यात्रियों ने की वापसी रेल मंडल के अधिकांश स्टेशनों पर 6 नवंबर को ही मतदान था. जबकि मतदान के 48 घंटे पहले 4 नवंबर को सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया है. विगत साल की तुलना में इस दिन 48.27 प्रतिशत की संख्या में यात्रियों की वृद्धि हुई है. वहीं 6 नवंबर के दिन आरक्षित श्रेणी से 29073 यात्रियों ने सफर किया है. जबकि जनरल टिकट पर 158 302 यात्रियों ने सफर किया. इस दिन कुल यात्रियों की संख्या 187375 रही. 4 नवंबर को सबसे अधिक दो लाख 69 हजार यात्रियों ने सफर किया है. जो विगत साल की तुलना में 48.27 प्रतिशत अधिक रही. यात्रियों की सुविधा के लिए हर स्तर पर बेहतर प्रबंधन किया गया था. जिससे उनके वापसी प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या नहीं हो. आज चलेगी सहरसा आनंद विहार एसी स्पेशल सहरसा . चुनाव बाद प्रदेश काम पर लौटने वाले दिल्ली, पंजाब, अमृतसर लौटने वाले मजदूर यात्रियों की भीड़ अब बढ़ने लगी है. वहीं छठ पूजा समाप्ति के बाद अब अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को सहरसा से आनंद विहार के लिए 05575 एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन सहरसा जंक्शन से रात्रि 8 बजे खुलेगी. इसके बाद सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, जनकपुर रोड, रक्सौल, नरकटियागंज रुकते हुए आनंद विहार तक पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
