सैलून संचालक की सड़क दुघर्टना में मौत

सैलून संचालक की सड़क दुघर्टना में मौत

By Dipankar Shriwastaw | October 31, 2025 6:38 PM

दिल्ली स्थित पालम बिहार में सड़क दुघर्टना में हो गयी मौत सौरबाजार. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित सपहा गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र छोटू ठाकुर की मौत दिल्ली स्थित पालम बिहार में सड़क दुघर्टना में हो गयी है . छोटू ठाकुर पालम विहार में सैलून की दुकान चलाता था और अन्य दिनों की तरह गुरुवार को वह अपने कमरे से दुकान स्कूटी से जा रहा था कि रास्ते में सामने आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना उनके साथियों द्वारा फोन के माध्यम से घर पर दिए जाने के बाद उनके शव को गांव लाकर शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद परिजनों और आसपास में मातम पसरा हुआ है. छोटू अपने परिवार का एक मात्र कमाउ सदस्य था. जिसकी मौत होने के बाद परिजनों में भरण पोषण की चिंता सताने लगी है. छोटू ने पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया पद से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए थे. घटना की सूचना पर स्थानीय सरपंच श्रवण पोद्दार, समाजसेवी सुभाष कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया है और सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है