सैफ इलेवन सिमरी बख्तियारपुर ने पहले सेमीफाइनल में मारी बाजी

एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मोबारकपुर और सैफ इलेवन सिमरी बख्तियारपुर की टीमें आमने-सामने थी.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 6:56 PM

सिमरी बख्तियारपुर. एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मोबारकपुर और सैफ इलेवन सिमरी बख्तियारपुर की टीमें आमने-सामने थी. मैच में सैफ इलेवन सिमरी बख्तियारपुर के कप्तान राजा कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. निर्धारित 20 ओवर में सैफ इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मोबारकपुर की टीम को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोबारकपुर की टीम सैफ इलेवन की घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी. पूरी टीम महज 15 ओवर में 90 रन पर सिमट गयी. इस तरह सैफ इलेवन सिमरी बख्तियारपुर ने यह मुकाबला 114 रन के बड़े अंतर से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार रहे. जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 42 रन की अहम पारी खेली और साथ ही 3 विकेट झटककर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. इस शानदार जीत के साथ सैफ इलेवन सिमरी बख्तियारपुर का मनोबल काफी ऊंचा है, वहीं अब सभी की निगाहें टूर्नामेंट के अगले मुकाबले और फाइनल पर टिकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है