VIDEO: सहरसा में ठनका गिरा तो धू-धू कर जला ताड़ का पेड़, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Video: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का एक वीडियो सामने आया है. देर रात को आकाशीय बिजली ताड़ के एक पेड़ पर जाकर गिरी. ठनका गिरने से पेड़ में आग लग गयी और पूरा पेड़ धू-धू करके जलने लगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 17, 2025 8:33 AM

Video: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. भीषण गर्मी के बीच मौसम ने फिर से करवट ली है और शुक्रवार को आंधी-पानी ने फिर से दस्तक दी. कई जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरी है. सहरसा जिले में भी मौसम देर शाम बदला. इस दौरान वज्रपात की घटना भी हुई. बीती रात सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा में ताड़ के पेड पर आकाशीय बिजली गिरी तो पूरा पेड़ धू-धू करके जलने लगा. इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल के जरिए बना लिया. जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.