Saharsa vidhansabha 2025: लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

Saharsa vidhansabha 2025: लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

By Dipankar Shriwastaw | November 2, 2025 6:44 PM

सहरसा . स्वीप कोषांग द्वारा जिले में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में लोकरंग मधुबनी के कलाकारों ने रविवार को सोनवर्षा विधानसभा के विशनपुर गांव में मनमोहक गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बिहार विधानसभा आम चुनाव में अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित किया. सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मौजूद लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के महत्व को रेखांकित करते आगामी छह नवंबर को अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर सभी से अवश्य मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को जानकारी दी गयी कि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में है लेकिन किसी कारणवश उनके पास वोटर कार्ड नहीं है ऐसे व्यक्ति भी मतदान केंद्र पर फोटो लगा हुआ कोई एक कार्ड जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, बैंक, पोस्ट आफिस पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड ले जाकर मतदान कर सकते हैं. सांस्कृतिक दल के कलाकारों में टीम लीडर जटाधर पासवान, नंद कुमार, रीति प्रिया, चंदन कुमार एवं गणेश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है