saharsa vidhansabha 2025: जनसुराज के किशाेर कुमार ने जनसंपर्क कर मांगा आर्शीवाद
saharsa vidhansabha 2025: जनसुराज के किशाेर कुमार ने जनसंपर्क कर मांगा आर्शीवाद
saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . जिले के सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरुआत मत्स्यगंधा मंदिर से की व इसके बाद शिवपुरी बायपास, सियाराम चौक, पासवान चौक, कोशी कॉलोनी, दुर्गा मंदिर मोहल्ला, कोशी चौक, गौतम नगर, पंचवटी, तिरंगा चौक, रेलवे कॉलोनी, साहु टोला सहित कई वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जन सुराज पार्टी के स्कूल का बस्ता चुनाव निशान पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार आते हैं, भाषण देते हैं, लेकिन फैक्ट्री व रोजगार के अवसर गुजरात एवं उत्तर प्रदेश में बनाते हैं. आखिर इससे सहरसा की जनता को क्या मिला. इस बार भी वही गलती दोहराई गयी तो यह सहरसा के बच्चों एवं उनके भविष्य के साथ अन्याय होगा. उन्होंने मत्स्यगंधा मंदिर के पास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि सहरसा की जनता अब बदलाव के मूड में है. जनता ने ठान लिया है कि इस बार वोट विकास, शिक्षा व रोजगार के मुद्दों पर दिया जाएगा. उन्होंने उज्जवल भविष्य, अच्छी शिक्षा व्यवस्था एवं रोजगार के अवसरों के लिए ईवीएम में क्रम संख्या पांच पर स्कूल का बस्ता निशान पर बटन दबाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
