saharsa vidhansabha 2025: पहले मतदान, फिर जलपान के नारों से गूंजा माहौल
saharsa vidhansabha 2025: पहले मतदान, फिर जलपान के नारों से गूंजा माहौल
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिषी में जीविका दीदियों का हुआ भव्य आयोजन saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे उत्साह व जोश के साथ चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को महिषी प्रखंड के जीविका दीदियों ने मध्य विद्यालय बलिया कुंदह के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रेरणादायक आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना व लोकतंत्र की नींव को और सुदृढ़ बनाना था. कार्यक्रम में महिषी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आयी तीन सौ से अधिक जीविका दीदियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. दीदियों की उपस्थिति व जोश से पूरा कार्यक्रम स्थल लोकतांत्रिक चेतना, उत्साह व देशभक्ति से भर गया. जीविका दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान जैसे प्रभावशाली नारों के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता और मतदाता शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे. रंग-बिरंगे रंगों से सजी रंगोलियों में लोकतंत्र एवं मतदान का सजीव चित्रण दिखाई दिया. मेहंदी प्रतियोगिता में दीदियों ने अपने हाथों पर मतदान से संबंधित संदेश उकेरे, जिससे मतदाता जागरूकता का एक सुंदर व रचनात्मक संदेश जन-जन तक पहुंचा. दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी एवं अपने परिवार व पड़ोस के प्रत्येक नागरिक को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इसके बाद जीविका दीदियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां एवं बैनर लेकर गांव की गलियों में जागरूकता रैली निकाली. रैली में भाग लेती दीदियों के नारों से पूरा गांव गूंज उठा. इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक मतदान के अपने अधिकार का उपयोग करेगा. जीविका दीदियां समाज में सकारात्मक परिवर्तन की अग्रदूत हैं एवं उनके प्रयासों से इस बार जिले में मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ………………………………………………………………………… गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं किया गया जागरूक आयोजित सहरसा लोग रंग मधुबनी के कलाकारों ने सोमवार को जिले के बिहरा बाजार स्थित पश्चिमी मुसहरी टोला में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी पात्र मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की. उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि मतदान करना हर पात्र मतदाता का अधिकार एवं जिम्मेवारी भी है. इसलिए सभी मतदाता अपने अधिकार को पहचाने एवं आगामी छह नवंबर को अपने- अपने मतदान केंद्र पर अपना फोटो लगा हुआ एक पहचान पत्र ले जाकर मतदान अवश्य करें. स्वीप कोषांग के दिशानिर्देश पर आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पहले मतदान फिर जलपान की बात करते सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मौजूद लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित किया. सांस्कृतिक दल के प्रमुख जटाधर पासवान ने बताया कि चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है कि ऐसे लोग जो विकलांग या वृद्ध हैं एवं वे सूचित करते हैं कि वो मतदान केंद्र तक चलकर नहीं जा सकते हैं, ऐसे लोगों के लिए मतदान कर्मी उनके घर पर जाकर मतदान कराएंगे. फोटो – सहरसा 23 – जागरूक करते रंगकर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
