Saharsa vidhansabha 2025: प्रत्येक नागरिक का वोट एक बहुमूल्य अधिकारः वैभव कुमार

Saharsa vidhansabha 2025: प्रत्येक नागरिक का वोट एक बहुमूल्य अधिकारः वैभव कुमार

By Dipankar Shriwastaw | November 2, 2025 7:00 PM

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हुआ जागरूकता रैली का आयोजन Saharsa vidhansabha 2025: सहरसा. जिले में चुनावी माहौल के बीच मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आम जनता को मतदान के महत्व का संदेश दिया. रैली की शुरुआत जिला नोडल पदाधिकारी स्वीप एवं सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार एवं स्वीप आइकॉन, सारेगामापा रियलिटी शो के प्रसिद्ध गायक जय झा ने हरी झंडी दिखाकर की. दोनों विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का उत्साह और अधिक बढ़ गया. अपने संबोधन में नोडल पदाधिकारी वैभव कुमार ने एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों से मतदान के प्रति गंभीरता से आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का वोट एक बहुमूल्य अधिकार है. जिसके माध्यम से ना केवल सही जनप्रतिनिधि का चयन संभव है. बल्कि एक मजबूत एवं विकासोन्मुख सरकार के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त होता है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं भी मतदान के प्रति जागरूक रहें एवं अपने आसपास के लोगों, परिजनों, पड़ोसियों एवं समुदाय के सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि जिले में छह नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. इसलिए सभी पात्र मतदाता अपनी जिम्मेदारी निभाते मतदान अवश्य करें. उन्होंने उल्लेख किया कि युवाओं की भागीदारी से लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होती है एवं समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि एवं स्वीप आइकॉन लोकप्रिय गायक जय झा ने भी छात्रों को संबोधित करते कहा कि एक-एक वोट का महत्व अत्यंत बड़ा होता है. लोकतंत्र की मजबूती जनता की सहभागिता से ही सुनिश्चित होती है. युवाओं को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. श्री झा ने सभी से यह संकल्प लेने को कहा कि वे स्वयं मतदान करेंगे एवं अपने आसपास के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अवसर बदलाव का है एवं एक अच्छी सरकार के चयन के लिए नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है. रैली के दौरान एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करने वाले नारे लगाए एवं प्लेकार्ड के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र का पर्व मतदान सभी की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर स्वीप कोषांग से अभिषेक कुमार, किशोर कुमार, आशीष कुमार, परमेश्वर कुमार, विकास कुमार भारती, प्रणव प्रेम, आशुतोष कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार तथा अमित कुमार निक्कू सहि अन्य कर्मी एवं स्वयंसेवी मौजूद रहे. सभी ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है