Saharsa vidhansabha 2025: रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता व मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

Saharsa vidhansabha 2025: रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता व मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

By Dipankar Shriwastaw | November 2, 2025 6:49 PM

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बरियाही में जीविका दीदियों का प्रेरणादायक आयोजन Saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोरों पर है. इसी क्रम में रविवार को कहरा प्रखंड के जीविका दीदियों द्वारा संचालित सीएमटीसी बरियाही के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना एवं लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत बनाना है. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आयी 250 से अधिक जीविका दीदियां उत्साह एवं जोश के साथ शामिल हुईं. पूरे कार्यक्रम स्थल पर चुनाव की भावना एवं जागरूकता का माहौल देखने लायक रहा. दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान एवं एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे प्रभावशाली नारों से जनमानस को प्रेरित किया. कार्यक्रम में आयोजित रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ ग्रहण समारोह ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया. रंग-बिरंगे रंगों एवं कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से दीदियों ने मतदान के महत्व को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया. इसके साथ ही दीदियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन वाली तख्तियां लेकर गांव की गलियों में रैली निकाली. जिससे स्थानीय नागरिकों में जागरूकता एवं उत्साह का संचार हुआ. इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करेगा. जीविका दीदियां समाज में सकारात्मक बदलाव की अग्रदूत हैं एवं उनके प्रयासों से इस बार जिले का मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा. वहीं डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. जीविका दीदियों का यह प्रयास समाज में लोकतंत्र के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है. इनकी भागीदारी जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है