Saharsa vidhansabha 2025: प्रधानमंत्री आज भरेंगे पटेल मैदान से चुनावी हुंकार

Saharsa vidhansabha 2025: प्रधानमंत्री आज भरेंगे पटेल मैदान से चुनावी हुंकार

By Dipankar Shriwastaw | November 2, 2025 6:46 PM

पटेल मैदन से लेकर हवाई अड्डा अभेद्य किला में तब्दीलडेढ़ बजे सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री Saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को पटेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पटेल मैदान सहित हवाई अड्डा अभेद्य किले में तब्दील हो चुका है. इन रास्ते के चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गयी है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पूरी सुरक्षा कारकेड के साथ माॅक ड्रिल के माध्यम से जायजा लिया गया है. जिलाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लगातार हवाई अड्डा से लेकर पटेल मैदान तक जायजा ले रहे हैं. एसपीजी सुरक्षा के मद्देनजर भी पूरे हवाई अड्डा का जायजा लिया गया. एसपीजी जांच के लिए पटना से सुरक्षा टीम हवाई अड्डे का जायजा लेकर लौट गयी. वहीं पटेल मैदान में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बनाये गये मंच एवं पंडाल का अधिकारी द्वय ने रविवार को पूरी तरह जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं पुलिस बलों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करने की बात कही एवं समय से अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. मैदान को पूरी तरह बैरिकेटिंग करते हुए तैयार किया गया है. पटेल मैदान को अभेद्य किला के रूप में तैयार कर लिया गया है. मैदान में तैयार किये गये पंडाल में कुर्सियां लगाई गयी है. वहीं प्रधानमंत्री सोमवार को दिन के डेढ़ बजे हवाई अड्डे पहुंचेंगे. जहां से सीधे पटेल मैदान सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. जहां सभा को संबोधित करने बाद कटिहार के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. हवाई अड्डे से लेकर पटेल मैदान में दिन रात चौकसी जारी है. सड़कों पर चलने वाले वाहनों तक की सघन जांच की जा रही है. पानी का बोतल तक लेकर नहीं मिलेगा प्रवेश प्रधानमंत्री के सोमवार को होने वाले पटेल मैदान में चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध किये गये हैं. कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक एक लोगों की गहन जांच की जायेगी. कार्यक्रम स्थल पर पानी की बोतल तक लेकर लोग अंदर नहीं जा सकेंगे. ड्रॉप गेट पर गहन जांच की जायेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार के सामान को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पार्टी के झंडे ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन उसमें डंडे नहीं लगे रह सकते हैं. किसी तरह के गुटखा, सिगरेट लेकर प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. वाहन चालक हेलमेट लेकर भी कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रवेश नहीं ले सकेंगे. ड्रॉप गेट पर टू लेयर जांच से लोगों को गुजरना होगा. ड्राॅप गेट पर होगी गहन जांच प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने वाले लोगों को सभा स्थल पर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसको लेकर 22 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. केंद्रीय विद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने वाले लोगों को प्रवेश दिया जायेगा. ड्रॉप गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही प्रत्येक लोगों की गहन जांच दो लेयर में की जायेगी. एक कमर से ऊपर की जांच करेंगे. जबकि दूसरे कमर से नीचे तक जांच करेंगे. इस दौरान प्रवेश से वर्जित सभी सामानों को बाहर रखना होगा. इसके बाद ही सभा स्थल में प्रवेश दिया जायेगा. वाहनों के लिए बनाए गये हैं छह पार्किंग शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों सहित बाहर से आने वाले वाहनों के लिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न भागों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर छह पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बनगांव की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बाईपास में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जबकि दौरमा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पशुपालन विभाग में, मधेपुरा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए स्टेडियम के बाहरी भाग में, शहरी क्षेत्र के लिए सदर अस्पताल के निकट पार्क में के अलावे सुपर मार्केट एवं जिला स्कूल के मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसको लेकर पुलिस बलों के साथ सभी पार्किंग स्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम स्थल की ओर एक भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. पंडाल में बने हैं 18 सेक्टर प्रधानमंत्री के सभा को लेकर तैयार किये गये पंडाल में 18 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी सेक्टरों के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एक सेक्टर से दूसरी सेक्टर में जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहेगा. प्रत्येक सेक्टर में कुर्सियां लगाई गयी है. जिस पर बैठकर लोग प्रधानमंत्री के भाषण को सुन सकेंगे. वहीं पूरे पंडाल में बड़े बड़े एलईडी टीवी भी लगाये गये हैं. जिससे लोगों को भाषण सुनने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. फोटो – सहरसा 21 – हवाई अड्डे पर जांच के लिए उतरा हेलीकॉप्टर फोटो – सहरसा 22 – सजकर तैयार भव्य पंडाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है