saharsa vidhansabha 2025: जिले के सभी चार विधानसभा के लिए लगभग नौ लाख मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
saharsa vidhansabha 2025: जिले के सभी चार विधानसभा के लिए लगभग नौ लाख मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
पुरूषों की अपेक्षा 36 हजार से अधिक महिलाओं ने किया मतदान saharsa vidhansabha 2025: सहरसा. जिले के चार विधानसभाओं में छह नवंबर को हुए मतदान में मतदाताओं की जबरदस्त भागेदारी से जहां मतदान प्रतिशत में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं बढ़े प्रतिशत से प्रत्याशियों में भी जीत हार का संशय बना है कि यह किस पलड़े में जाएगा. हालांकि 14 नवंबर को मतगणना के बाद ही यह साफ होगा कि मतदाताओं का रूझान किस ओर रहा. मतदान में कुल 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जायेगा. जिनमें 74 सोनवर्षा आरक्षित विधानसभा से छह, 75 सहरसा विधानसभा से 10, सिमरी बख्तियारपुर से 15 व महिषी विधानसभा से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले के कुल 1296074 मतदाताओं में कुल आठ लाख 99 हजार 165 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें चार लाख 67 हजार 932 महिला मतदाता व चार लाख 32 हजार 180 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि थर्ड जेंडर के दो मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सोनवर्षा विधानसभा में कुल दो लाख पांच हजार 533 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 96 हजार 479 पुरूष एवं एक लाख नौ हजार 54 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सहरसा विधानसभा में दो लाख 58 हजार 653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें एक लाख 28 हजार 785 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 29 हजार 867 महिला मतदाता के साथ एक थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में कुल दो लाख 32 हजार 854 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें एक लाख नौ हजार 476 पुरुष मतदाता व एक लाख 23 हजार 377 महिला मतदाताओं के साथ एक थर्ड जेंडर मतदाता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिषी विधानसभा में कुल 2 लाख दो हजार 125 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 95 हजार 358 पुरुष मतदाता एवं एक लाख छह हजार 767 महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में तीन वज्रगृहों की हो रही सुरक्षा स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध सहरसा . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के क्रम में प्रथम चरण में जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 74 सोनवर्षा सुरक्षित, 75 सहरसा, 76 सिमरी बख्तियारपुर, 77 महिषी में छह नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि जिला के कुल 1566 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया. मतदान समाप्त होने के बाद मतदान में प्रयुक्त ईवीएम एवं वीवीपैट चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते 74 सोनवर्षा सुरक्षित रमेश झा महिला कॉलेज, 75 सहरसा जिला स्कूल सहरसा, 76 सिमरी बख्तियारपुर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं 77 महिषी रमेश झा महिला कॉलेज स्थित विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्मित पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम के तहत सील बंद कर रखा गया है. पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं. आयोग के सुरक्षा में भंडारण प्रोटोकॉल के अनुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए दो स्तरीय सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया गया है. जिसमें अंदरूनी भाग की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को दिया गया है. न्यूनतम एक प्लाटून अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त परिसर के बाहरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस तैनात है. इस प्रकार कुल तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त 24 गुना 7 सीसीटीवी प्रावधान सुनिश्चित किये गये हैं. मॉक पोल के दौरान खराब पाये गये व सुरक्षित बची हुई अन्य ईवीएम व वीवीपैट को आयोग के निदेशानुसार अन्यत्र चिन्हित स्ट्रांग रूम में निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था के तहत रखा गया है. निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी नियुक्त कर सकते हैं. उन्हें सुरक्षा के आंतरिक परिधि क्षेत्र से बाहर रहने की अनुमति दी गयी है. स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है. 14 नवंबर को पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते खोला जाएगा एवं मतगणना का कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
